नई दिल्ली। Lana Rhoades: अमेरिका की एक एडल्ट फिल्म स्टार ने दिग्गज खिलाड़ी को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। उसने अपने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा करते हुए नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : गुलामी के बोझ से उतरा भारतीय नौसेना का झंडा, पीएम मोदी ने रिलीज किया नया झंडा
Lana Rhoades: उसने बताया कि वह नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के खिलाड़ियों के अच्छा समझती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआण् मुझे प्यार में धोखा मिला है। फिल्म स्टार लाना रोड्स ने पिछले साल खुलासा किया था कि वह प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। तब से अब तक इस बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। अब इस एडल्ट स्टार ने एक स्टार बास्केटबॉल प्लेयर को अपने बच्चे का पिता बताया है।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, एक महिला समेत 3 लोगों की मौत
Lana Rhoades: लारा रोड्स ने कहा, ’मैं भगवान की कसम खाकर कहती हूं कि मैं हमेशा यही समझती थी कि छठ। प्लेयर्स अच्छे लोग होते हैं। आगे आप जानते हैं क्या हुआ। मैंने उससे कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। यह सुनते ही उसने मुझे गाली दी और जाने के लिए कहा। लाना ने उस खिलाड़ी का नाम तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर संकेत देते हुए कहा कि खिलाड़ी की राशि तुला है। ऐसे में फैन्स का शक केविन डुरंट पर गया।