पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है एलोवेरा जेल, जानिए कैसे करें इसका उपयोग
benefits of aloevera for men : आज के समय में एलोवेरा सभी के घर में देखने को मिलता हैं। वहीं कुछ लोग शौक के लिए एलोवेरा को गमलों में लगाते है और कुछ लोग इसका प्रतिदिन उपयोग करते है इसलिए घरों में लगाते है। सभी जगह पर एलोवेरा की मांग बहुत तेज है। वहीं मार्केट में इस व्यापार भी उच्च स्तर पर किया जाता हैं। एलोवेरा त्वचा में लगाने के अतिरिक्त इसका सेवन भी किया जाता है। एलोवेरा को सबसे बेहतरीन माना जाता है और इसका इस्तेमाल कई तरहों से किया जाता है। एलोवेरा का इस्तेमाल लड़कियां और लड़के दोनों कर सकते हैं और यह दोनों के लिए बेहतरीन होता है। एलोवेरा के जेल में विटामिंस, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो एसिड होते हैं, जो सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। जी हाँ और आज के समय में शावर जेल, मॉइश्चराइजर, शेविंग क्रीम, सन्सक्रीन आदि में एलोवेरा जेल का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए करते हैं क्वाइल का उपयोग? तो जान लें इसके साइड इफेक्ट
benefits of aloevera for men : एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जिसका वर्षों से घावों, जली हुई त्वचा को ठीक करने के लिए किया जा रहा है। जी हाँ और सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल सनबर्न को ठीक करने में होता है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो सूजन को कम करता है, त्वचा को कई समस्याओं को ठीक करता है आदि। वैसे आप चाहे तो इसके जेल को खा सकते हैं, इसे ड्रिंक की तरह पी सकते हैं या फिर त्वचा पर लगा सकते हैं।
read more : बालू से लदी नाव में हुआ ब्लास्ट,4 मजदूरों की मौत,कई घायल
एलोवेरा के फायदे
1 . यह त्वचा पर होने वाली झुर्रियों को दूर करता है। फाइन लाइंस नहीं होने देता है। जी दरअसल एलोवेरा में मौजूद स्टेरोल्स कोलेजन और हाइलूरोनिक एसिड के उत्पादन को उत्तेजित करता है, जिससे त्वचा में नमी आती है, महीन लाइंस और झुर्रियों गायब होती हैं।
2 . एलोवेरा में एलेक्ट्रोलाइट्स जैसे मैग्नीशियम, पोटैशियम होते हैं, जो हाइड्रेशन में मदद करते हैं। अगर आप एक्सरसाइज करते हैं, तो एलोवेरा जेल से तैयार ड्रिंक का सेवन करें। इससे शरीर को स्टैमिना भी मिलेगी।
3 . हर दिन दो बड़ा चम्मच एलोवेरा जूस पीने से टाइप-2 डायबिटीज से ग्रस्त मरीजों में ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है।
4 . अगर दाढ़ी बनाते समय आपकी त्वचा रेजर से कट या छिल जाए और उसमें जलन हो, तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Facebook



