Thieves steal empty house
मनोज पाण्डे, विदिशा:
Thieves steal empty house रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पूर्व खुशियां गम में बदल गई जब सिविल लाइन थाना के अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक सूने मकान में चोरों ने एक करोड़ रुपए की चोरी को अंजाम दिया है, जिसमें लगभग 50 तोला सोना, आधा किलो चांदी और सवा लाख रुपये नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और पूरे प्रकरण में जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर चोरी के सुराग को तलाश करने में लगी है।
विदिशा की पॉश कॉलोनी इंद्रप्रस्थ में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार कॉलोनी में रहने वाला रघुवंशी परिवार पिछले एक सप्ताह से अपने गांव गया हुआ था। रक्षा बंधन का त्यौहार होने के कारण आज परिवार के कुछ लोग जब अपना सामान खरीदने विदिशा आए थे। इसके बाद किसी काम से इंद्प्रस्थ कॉलोनी स्थित अपने घर जाना हुआ तभी परिवार के लोगों ने देखा की घर का ताला टूटा हुआ पड़ा है और घर में कपड़े फैले हुए हैं। जब अलमारी खोल के देखा गया तो उन्होंने देखा की घर में रखा सोना चांदी और नगदी पैसा गायब था।
तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मौके मुयाना किया। पीड़ित परिवार के सदस्य देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि हम तो कुछ सामान लेने विदिशा आए थे घर पर रखे कुछ कपड़े उठाने के लिए आए तो हमने देखा कि पीछे की जाली टूटी हुई पड़ी है और बाहर का ताला भी टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर देखा तो लगभग एक करोड रुपए की चोरी का अनुमान है हमें जिसमें लगभग 45 से लेकर 50 तोला सोना और आधा किलो चांदी के साथ लगभग सवा लाख रुपये नगदी घर से चोरी हुए हैं।
Thieves steal empty house वहीं पुलिस द्वारा डॉग स्पॉट के माध्यम से भी जांच पड़ताल की जा रही है। सीएसपी राजेश तिवारी के मुताबिक पीड़ित परिवार अभी सूची तैयार कर रहा है कि क्या-क्या चोरी हुई है। हमने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।