Bhavnagar Fire News: गुजरात के भवनगर में कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, इस तरह से बुजुर्गों और बच्चों को बचाया, घटना का वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें…

गुजरात के भावनगर शहर के व्यस्त कालूभर रोड इलाके में स्थित एक पैथोलॉजी लैब में आज सुबह करीब 9 बजे आग लगने की घटना सामने आई।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 02:10 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 02:11 PM IST

Bhavnagar Fire News/ image source: x

HIGHLIGHTS
  • भावनगर के कालूभर रोड स्थित पैथोलॉजी लैब में आग लगी।
  • आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
  • मिलकर मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Bhavnagar Fire News: भावनगर: गुजरात के भावनगर शहर के व्यस्त कालूभर रोड इलाके में स्थित एक पैथोलॉजी लैब में आज सुबह करीब 9 बजे आग लगने की घटना सामने आई। आग की तेज लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं और पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और फायर विभाग की तत्पर कार्रवाई से किसी भी प्रकार के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। घटना स्थल के समीप ही करीब 10-15 अस्पताल, दुकानें और दफ्तर स्थित हैं, जिससे परिसर में अतिरिक्त सावधानी बरती गई। आग की तेज लपटों और धुएँ को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत हरकत में आकर परिसर में फंसे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस की टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंची

स्थानीय युवा और पड़ोसियों की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ और एम्बुलेंस तथा पुलिस की टीमें भी तुरंत मौके पर पहुँच गईं। अग्निशमन विभाग की टीम ने युद्धस्तर पर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से बचा। शुरुआती जानकारी के अनुसार किसी भी अस्पताल का मरीज या स्टाफ सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कलेक्टर मनीष बंसल ने घटनास्थल का दौरा किया

भावनगर कलेक्टर मनीष बंसल ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राहत और सुरक्षा उपाय किए गए। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है, फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कलेक्टर ने स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई ने किसी भी बड़े नुकसान को रोका।

अग्निशमन विभाग ने आग लगने के संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आग पैथोलॉजी लैब के उपकरणों या विद्युत संबंधी खामी से शुरू हुई हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। वहीं, सभी प्रभावित अस्पतालों, दुकानों और कार्यालयों को सुरक्षा निरीक्षण के लिए आगामी दिनों में चेक किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें :-