बिग बॉस 13: ग्रैंड फिनाले से पहले बदलेगा गेम, माहिरा शर्मा होंगी घर से बाहर!

बिग बॉस 13: ग्रैंड फिनाले से पहले बदलेगा गेम, माहिरा शर्मा होंगी घर से बाहर!

  •  
  • Publish Date - February 4, 2020 / 08:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नई दिल्ली। बिग बॉस के शो में इस हफ्ते कई सारे ट्विस्ट होने वाले हैं। सबसे बड़ा ट्विस्ट है माहिरा शर्मा के घर से बाहर होने की खबर है। ऐसे खबर मिल रही है कि 19वें हफ्ते में मिड नाइट एविक्शन होगा। जिसके बाद माहिरा शर्मा घर से बाहर हो जाएगी।

Read More News: सीएम कमलनाथ का पलटवार, कहा- गोडसे को देशभक्त बताने वाली सांसद पर कड..

बता दें कि बिग बॉस शो ग्रैंड फिनाले के बेहद नजदीक है। घर में अभी सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें से दो कंटेस्टेंट्स बेघर होंगे। वहीं 5 कंटेंस्टेंट फिनाले में एंट्री करेंगे। ऐसे में बिग बॉस फैनक्लब पर खबरें हैं कि 19वें हफ्ते में मिड नाइट एविक्शन होगा। जिसमें माहिरा शर्मा शो से बाहर हो जाएंगी।

 

Read More News: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राशनकार्ड नहीं बनाने वाले अधिकारियों को …

बता दें, 18वें हफ्ते में माहिरा सुरक्षित थीं। वहीं घर में माहिरा शर्मा के अलावा आरती सिंह सबसे कमजोर कंटेस्टेंट्स हैंं। अन्य पांच कंटेंस्टेंट्स की बात करें तो फिलाने के सबसे मजबूत दावेदार हैं। फिलहाल आने वाले बिग बॉस के अगले एपिसोड्स में ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं।

Read More News: देश में NRC लागू करने को लेकर कोई फैसला नहीं, गृह विभाग से बड़ा बय…