समंदर के बीचो बीच क्रूज में ड्रग्स पार्टी, शाहरूख के बेटे आर्यन से भी पूछताछ, बॉलीवुड एक्टर के बेटे के साथ 8 गिरफ्तार
Drugs party in beach cruise in the middle of the sea, Shahrukh's son Aryan also questioned
Drugs party in beach cruise aryan khan
मुंबई। शिप में ड्रग्स पार्टी के बीच में एनसीबी की टीम ने धावा बोल दिया। पार्टी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम भी सामने आया है। उनसे एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है, जबकि 8 लोगों को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पढ़ें- डेढ़ सौ रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, 300 स्टेशन हाई स्पीड कॉरिडोर से जुड़ेंगे
पूछताछ में बॉलीवुड स्टार शाहरुख के बेटे ने बताया है कि उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि आर्यन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पढ़ें- डिफेंस जाेन में घुसे चीनी फाइटर जेट, इस छोटे से देश ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बीच समंदर में चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मारकर एनसीबी ने तहलका मचा दिया। समंदर में एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है। इस कार्रवाई में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि बाकी लोगों से पूछताछ चल रही है।शाहरुख के बेटे से भी पूछताछ चल रही है।
एनसीबी से पूछताछ में आर्यन ने ये भी दावा किया है कि उस पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था।
पढ़ें- यह है ‘Bigg Boss 15’ की फाइनल लिस्ट ? 12 कंटेस्टेंट घर में लेंगे एंट्री, आज होगा ग्रैंड प्रीमियर
सूत्रों ने ये भी बताया कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे है। आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी।

Facebook



