फोन से डिलीट नहीं किया था दोस्त की बहन का फोटो.. तो कर दिया मर्डर

फोन से डिलीट नहीं किया था दोस्त की बहन का फोटो.. दोस्त ने कर दिया मर्डर Friend's sister's photo was not deleted from the phone.. Friend committed murder

फोन से डिलीट नहीं किया था दोस्त की बहन का फोटो.. तो कर दिया मर्डर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: August 6, 2021 1:12 pm IST

friend murdered गाजियाबाद, यूपी। एक मामूली से बात पर एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी।

पढ़ें- राजधानी में आरक्षक को बदमाश ने मारा चाकू, हाथ और गाल में किए कई वार.. आरोपी को पकड़ने गए थे कुलदीप 

friend murdered आरोप है कि मृतक के मोबाइल में आरोपी की बहन के कुछ फोटो थे, जिन्हें वो डिलीट नहीं कर रहा था। बस यही बात उसके कत्ल की वजह बन गई।

 ⁠

पढ़े़- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला, अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार रखा गया नाम

जानकारी के अनुसार रंजन के मोबाइल में सूरज शुक्ला की बहन के कुछ फोटो थे। जिनको डिलीट करने को लेकर वहां सूरज और रंजन में विवाद हो गया।

पढ़ें- विधवा महिला से बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का आरोप, सर्वे के नाम पर घर में हुए थे दाखिल.. फिर रेप का आरोप 

इसी दौरान सूरज ने रंजन पर चाकू से हमला कर दिया। उसने रंजन पर एक के बाद एक कई वार किए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 


लेखक के बारे में