IND vs PAK Match : भारत और पाकिस्तान मैच में ये खिलाड़ी आउट, किसे मिलेगा मौका, जानिए क्या होगी प्लेइंग-11

T20 Asia Cup IND vs PAK Match playing-11 : भारत और पाकिस्तान में ये खिलाड़ी आउट, किसे मिलेगा मौका, जानिए क्या होगी प्लेइंग-11

  •  
  • Publish Date - September 4, 2022 / 05:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में लगातार 5वां मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। भारत ने 2016 एशिया कप, 2018 एशिया कप में दो बार और मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराया है।

नई दिल्ली। T20 Asia Cup IND vs PAK Match playing-11  : एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है। कुछ ही देर में टॉस हो जाएगा। यह हाईवोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें :  IND vs PAK T20 : पाकिस्तान के खिलाफ कोहली-रोहित ने 3 छक्के लगाए तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

मालूम होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी। इस मैच के हीरो रविंद्र जडेजा और हार्दिक पाड्या ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लेकिन अब रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के सामने बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती रहेगी।

T20 Asia Cup IND vs PAK Match playing-11 : दूसरी ओर पाकिस्तान इस मौके को भुनाने में लगी हुई है। आज दूसरे मुकाबले में मैच अपने नाम कर हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के लिए भी प्लेइंग-11 में बेस्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन चुनना सिरदर्द ही होगा। इसका कारण है कि टीम के तीन खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें :  T20 Asia Cup IND vs PAK Match: हिटमैन रोहित के नाम आज होगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास

शाहीन और वसीम की कमी तो जैसे-तैसे पूरी हो रही थी, लेकिन दहानी भी बाहर होने से मुश्किल खड़ी हो गई है। अब उनकी जगह हसन अली या मोहम्मद हसनैन को जगह दी जा सकती है।

संभावित  प्लेइंग-11

भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन/आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली/मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ और नसीम शाह।

और भी है बड़ी खबरें…