Liberia Tanker Blast Video: पलटे टैंकर में तेल लूटने उमड़ी थी भीड़, अचानक हुआ ब्लास्ट.. अबतक 40 लोगों की जलकर मौत
अखबार ने बताया कि मंगलवार को टोटोटा के मुलबाह हिल समुदाय में गैस ट्रक पलट गया और कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया.
Liberia Tanker Blast Video
मोनरोविय: उत्तर-मध्य लाइबेरिया के बोंग काउंटी में एक ईंधन टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विस्फोट से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 83 घायल हो गए। लाइबेरिया के अखबार फ्रंटपेज अफ्रीका ने देश के उप स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य चिकित्सा अधिकारी फ्रांसिस कटेह के हवाले से यह खबर दी है।
अखबार ने बताया कि मंगलवार को टोटोटा के मुलबाह हिल समुदाय में गैस ट्रक पलट गया और कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया, जिससे लीक हो रहे ईंधन को निकालने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की मौत हो गई और वे घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती मौत का आंकड़ा 15 लोगों का था और 36 लोग घायल हुए थे।

Facebook



