PM Modi five big announcements before the elections
PM Modi announced new scheme आज देश अपने 77वें आजादी का जश्न मना रहा है। इस मौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली लाल किले पर तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्र व देश को सबोंधित करते हुए अपनी योजनाओं के बारे में बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अब तक के अपने कार्यकाल के दौरान की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। जो उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान गरीबों तक पहुंचीं साथ ही पीएम ने विश्वकर्मा जयंति पर एक नई योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया।
PM Modi announced new scheme पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंति पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में ‘विश्वकर्मा योजना’ की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि पारंपरिक कौशल वाले लोगों तक मदद पहुंचेगी। इस योजना में सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लोगों को शामिल करके उनकी आर्थिक सहायता की जाएगी।