PM Modi Raipur Visit: 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर में पीएम मोदी की एंट्री, जनता में उत्साह का माहौल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होने रायपुर पहुँच चुके हैं। पीएम के स्वागत के लिए तमाम जनता में उत्साह देखा जा रहा है...

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 11:16 AM IST

PM Modi Raipur Visit/ image source: IBC24

PM Modi Raipur Visit: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होने रायपुर पहुँच चुके हैं। आज के दिन पीएम सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बता दें कि, पीएम के रायपुर आने पर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

पीएम के स्वागत के लिए विशेष तैयारी

PM Modi Raipur Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई है। उनके विशेष विमान के लैंड होते ही एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में हलचल तेज हो गई है। लोक नृत्य और झांकियों के माध्यम से लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत की तैयारी की जा रही है। लोग हाथों में फूल लेकर “जय मोदी, जय छत्तीसगढ़” के नारे लगा रहे हैं।

9:45 पर रायपुर पहंचेंगे पीएम

PM Modi Raipur Visit: सुबह 7:35 बजे दिल्ली से रवाना होकर प्रधानमंत्री 9:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल जाएंगे, जहां “दिल की बात” कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से जुड़ाव का संदेश देंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 10:35 बजे तक चलेगा।

⁠नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे पीएम

PM Modi Raipur Visit: इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह 10:45 से 11:30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में वे आध्यात्मिकता, सकारात्मक सोच और समाज सेवा से जुड़े संदेश देंगे। दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी राज्य की गर्व की पहचान बनने वाले नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। नवा रायपुर की आधुनिक पहचान को मजबूत करते हुए, वे यहां ट्राइबल म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और परंपरा को नई पहचान देगा।

राज्योत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

PM Modi Raipur Visit: प्रधानमंत्री मोदी शाम को राज्योत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर जनता को संबोधित करेंगे। राज्योत्सव मंच से मोदी कई विकास परियोजनाओं का ऐलान भी कर सकते हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए

PM Modi Raipur Visit: पूरा नवा रायपुर आज मोदीमय होने जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, वहीं जनता में अपने प्रधानमंत्री को देखने का उत्साह चरम पर है। अंत में शाम 4:25 बजे पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।