PM Modi Visit Ukraine: पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री जायेंगे यूक्रेन.. PM मोदी का दौरा तय, करेंगे प्रेजिडेंट जेलेंस्की से मुलाक़ात..
PM Narendra Modi is going to visit Ukraine पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री जायेंगे यूक्रेन.. PM मोदी का दौरा तय, करेंगे प्रेजिडेंट जेलेंस्की से मुलाक़ात
PM Modi on Russia-Ukraine War
PM Narendra Modi is going to visit Ukraine : नई दिल्ली। रूस और उक्रैन के बीच जारी युद्ध के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन का दौरा करेंगे। इससे दो महीने पहले पीएम ने रूस का दौरा किया था। तब उन्हें यूक्रेन के आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस बार वह यूक्रेनी प्रेजिडेंट व्लादिमीर जेलेंस्की से वार्ता करेंगे तो पूरी दुनिया की नजर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष के मिलन पर होगी।
PM Modi and Vladimir Zelensky Meeting
इस बारें में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत हमेशा से यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने के लिए कूटनीति और वार्ता की हिमायत करता रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जारी संघर्ष पर भी चर्चा होगी। लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत के रूस और यूक्रेन, दोनों देशों के साथ संबंध हैं।
Read Also : Sitaram Yechury Admitted in Hospital : सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए ले जाया गया दिल्ली एम्स
PM Narendra Modi is going to visit Ukraine विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले बुधवार यानी 21 अगस्त से दो दिवसीय यात्रा पर पोलैंड रहेंगे। प्रधानमंत्री पोलैंड में अपना दौरा ख़त्म कर 23 अगस्त से यूक्रेन की यात्रा रवाना हो जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी।

Facebook



