Mahadev Satta App Update: महादेव सट्टा एप मामले में अब इस मॉडल तक पहुंची पुलिस.. पूछताछ के लिए कहा ‘हाजिर हो’, हुआ था मामला दर्ज

बता दें कि अक्टूबर में इस मामले में हिना खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, श्रद्धा कपूर समेत कई हस्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था। अब साहिल खान पर भी मुंबई पुलिस ने इसी मामले में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया है।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 10:34 PM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 10:34 PM IST
sahil khan Mahadev Satta App Update

sahil khan Mahadev Satta App Update

रायपुर: महादेव सट्टा एप के मामले में एक और मॉडल तक पुलिस जांच की आंच पहुँच चुकी है। मुंबई पुलिस ने ‘स्टाइल’ फेम और मॉडल साहिल खान को कल यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए पेश होने का समन भेजा है। वही पुलिस ने एक दिन पहले उसकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका के खिलाफ भी एक पिटीशन दिया था।

Actress Jaya Prada in ESIC Case: अभिनेत्री जयाप्रदा की सजा पर रोक, उच्चतम न्यायालय ने ESIC मामले में सुनाया फैसला 

बता दें कि साहिल खान इस मामले में 26वें आरोपी है जिसके खिलाफ पिछले महीनें अपराध दर्ज किया गया था। साहिल पर न सिर्फ एप्प के प्रचार का बल्कि इन एप्प का इस्तेमाल कर पैसे कमाने का भी आरोप है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के ताजा समन की पुष्टि की है।

Danasari Anasuya Seethakka: कभी हार्डकोर नक्सली कमांडर अब सरकार में मंत्री.. सरेंडर के बाद वकालत और PhD भी, जानें कौन है सीतक्का

बता दें कि अक्टूबर में इस मामले में हिना खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, श्रद्धा कपूर समेत कई हस्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था। अब साहिल खान पर भी मुंबई पुलिस ने इसी मामले में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया है। एक प्रमुख अखबार के मुताबिक़ बीते सप्ताह साहिल खान समेत 30 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp