Sara Khan Marriage: रामायण के लक्ष्मण की बहू बनीं सारा खान, हिंदू-मुस्लिम रीतिरिवाज़ निभाते हुए कपल की शादी की पहली तस्वीर हुई वायरल
टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी और सरप्राइज देने वाली खबर सामने आई है। रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक ने लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस सारा खान संग शादी कर ली है।
sara khan marriage
Sara Khan Marriage: टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी और सरप्राइज देने वाली खबर सामने आई है। रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक ने लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस सारा खान संग शादी कर ली है। कपल ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और देखते ही देखते यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गईं। फैंस के लिए यह शादी काफी हैरानी भरी रही क्योंकि इस रिश्ते का खुलासा उन्होंने कुछ ही दिन पहले किया था।

बिदाई में साधना की भूमिका निभाया
सारा खान टीवी शो बिदाई में साधना की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर हुई थीं। इससे पहले उन्होंने एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता केवल एक साल चला और बाद में दोनों का तलाक हो गया। 2011 के बाद से सारा सिंगल ही थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने नए जीवन की शुरुआत कृष पाठक के साथ कर ली है।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर जानकारी
Sara Khan Marriage: कुछ दिन पहले ही सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी शादी की घोषणा की थी। वीडियो में कपल की प्री-वेडिंग झलकियां देखने को मिलीं—जहाँ सारा ग्रीन कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं, वहीं कृष लखनवी कढ़ाई वाले कुर्ते में दिखे। यह शादी इसलिए भी खास चर्चा में रही क्योंकि सारा मुस्लिम हैं और कृष हिंदू। यही वजह रही कि उनके प्री-वेडिंग शूट में दोनों कभी मंदिर के बाहर तो कभी मस्जिद के सामने फोटोशूट करवाते दिखाई दिए।
उम्र के अंतर की बात करें तो सारा 36 साल की हैं, जबकि कृष 32 साल के हैं। फैंस इस पर भी खूब चर्चा कर रहे हैं, लेकिन कपल ने इन सब बातों की परवाह न करते हुए एक-दूसरे का हाथ थामकर नई शुरुआत की है।
Sara Khan Marriage: सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात को लेकर हो रही है, वह है, क्या सुनील लहरी इस शादी में शामिल हुए? प्री-वेडिंग या शादी की किसी भी फोटो या वीडियो में वे नजर नहीं आए। हालांकि यह साफ नहीं है कि उन्होंने शादी में शिरकत की या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से बहस का विषय बना हुआ है।

Facebook



