Jharkhand Latest News: यहां कबाड़ में भीषण विस्फोट.. 4 की मौके पर ही मौत, मासूम बेटी ने पुलिस को सुनाया दर्दनाक वाकया

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 06:55 AM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 06:55 AM IST

Scrap explosion in Jharkhand

पलामू: झारखंड के पलामू में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां हुए विस्फोट में तीन नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है। (Scrap explosion in Jharkhand) पुलिस ने कहा कि यह विस्फोट मनातू थाना क्षेत्र में एक स्क्रैप डीलर के यहां हुआ है। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस ने दी है। राजधानी राची से करीब 190 किलोमीटर यह हादसा हो गया है।

PM Modi Visit Varanasi: PM मोदी का वाराणसी दौरा आज, काशी विश्वनाथ के दर्शन कर करेंगे 5 किमी लंबा रोड शो

Jharkhand State Latest News

12 मई के शाम करीब 6 बजे पुलिस को जानकारी मिली की एक कबाड़ विक्रेता और उसके परिवार के पांच अन्य सदस्य अपने घर में कबाड़ संभालते समय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस्तेयाक अंसारी की 17 वर्षीय बेटी रुखसाना खातून, जो प्रत्यक्षदर्शी है, (Scrap explosion in Jharkhand) ने बताया कि उसके पिता टीवी के लोहे के ट्यूबिंग और अन्य मलबे जैसे अलग-अलग कबाड़ सामग्री को छांट और तौल रहे थे। अचानक कबाड़ सामग्री में कहीं से कोई चीज फट गई, जिससे आसपास के सभी लोग घायल हो गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें