Smriti Mandhana Wedding: मंगेतर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से हटाई सगाई की तस्वीरें, क्या सब कुछ ठीक है..?

स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शादी और सगाई से जुड़े सभी फोटो और वीडियो हटा दिए हैं, जिसमें सगाई की अंगूठी और हल्दी, मेहंदी की रस्मों से जुड़े वीडियो शामिल थे।

Smriti Mandhana Wedding: मंगेतर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से हटाई सगाई की तस्वीरें, क्या सब कुछ ठीक है..?

Smriti Mandhana WEDDING

Modified Date: November 24, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: November 24, 2025 3:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अचानक स्थगित।
  • स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब होने के कारण शादी रोकी गई।
  • पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन्हें वायरल संक्रमण और एसिडिटी की समस्या थी।

Smriti Mandhana Wedding: मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और उनके बॉयफ्रेंड, म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अचानक स्थगित हो गई। शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली शहर में होने वाली थी, लेकिन समारोह शुरू होने से पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षणों के चलते सांगली के सर्वहित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद स्मृति ने पिता की अनुपस्थिति में शादी न करने का निर्णय लिया और शादी को स्थगित कर दिया।

पलाश की बिगड़ी तबियत

वहीं खबर ये भी आ रही है कि, पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें वायरल संक्रमण और एसिडिटी की समस्या हुई थी। उनकी बीमारी गंभीर नहीं थी और इलाज के बाद उन्हें रविवार रात ही डिस्चार्ज कर दिया गया। पलाश सीधे सांगली से मुंबई लौट आए, ताकि आराम कर सकें। उनकी मां अमिता मुच्छल ने बताया कि पलाश और स्मृति के पिता के बीच गहरा लगाव है और पिता की तबीयत खराब होने पर पलाश ने निर्णय लिया कि तब तक शादी नहीं होगी जब तक श्रीनिवास ठीक नहीं हो जाते।

स्मृति ने इंस्टाग्राम हैंडल से हटाई सगाई की तस्वीरें

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शादी और सगाई से जुड़े सभी फोटो और वीडियो हटा दिए हैं, जिसमें सगाई की अंगूठी और हल्दी, मेहंदी की रस्मों से जुड़े वीडियो शामिल थे। इस कदम के बाद सोशल मीडिया और फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि स्मृति या परिवार की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 ⁠

बताया जा रहा है कि स्मृति और पलाश की शादी की तैयारियां पहले से ही जोरों पर थीं। हल्दी, मेहंदी और अन्य रस्मों से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। पलाश ने स्टाइलिश तरीके से स्मृति को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिससे फैंस में उत्साह का माहौल था। लेकिन पिता की तबीयत अचानक खराब होने के कारण पूरे समारोह में तनाव व्याप्त हो गया।

अभी कैसी है स्मृति के पिता की तबियत

Smriti Mandhana Wedding: हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नमन शाह ने ANI से बातचीत में बताया कि श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अब स्थिर है। पलाश की मां ने भी कहा कि अब दोनों जल्दी ही शादी करेंगे और सब ठीक हो जाएगा। पलाश और उनकी बहन पलक फिलहाल मुंबई में हैं और उन्हें पूरी तरह आराम करने दिया जा रहा है। इस घटना ने स्मृति और पलाश की शादी को फिलहाल स्थगित कर दिया है, लेकिन परिवार और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही यह शादी संपन्न होगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

Dharmendra Death: सिनेमा का असली ही-मैन चला गया… 89 की उम्र में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा अलविदा 

Today Road Accident News: “मौत का मंडे”… सड़क हादसों में 14 लोगों की दर्दनाक मौत, यहां खाई में जा समाई सवारियों से भरी बस


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।