उड़ते विमान में खाने में मिला सांप का कटा सिर, केबिन क्रू की निकल गई चीख, वायरल हो रहा वीडियो

Snake head found in food in flying plane : उड़ते विमान में खाने में मिला सांप का कटा सिर, केबिन क्रू की निकल गई चीख, वायरल हो रहा वीडियो....

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 12:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

Snake head found in food : नई दिल्ली। रेल यात्रा या फ्लाइट से कही जाना हो। अक्सर लोग यात्रा के दौरान खाना आर्डर करते हैं। कई बार खाने में जानवरों के कुछ अंग मिल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सनएक्सप्रेस फ्लाइट से सामने आया है। यहां केबिन क्रू के खाने के पैकेट में सांप का सिर मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, विमान तुर्की की राजधानी अंकारा से जर्मनी के डसेलडोर्फ के लिए उड़ान भर रहा था। इसी दौरान केबिन क्रू के एक सदस्य ने खाने का पैकेट खोला। उसमें सांप का सिर रखा था, जिसे देख केबिन क्रू सदस्य की चीख निकल गई।

Read More : कोरोना ने पकड़ी डराने वाली रफ्तार! 14 दिन में पॉजिटिविटी रेट दोगुना, इन 10 राज्यों की स्थिति चिंताजनक

बताया जा रहा है कि सनएक्सप्रेस फ्लाइट में खाने में सांप का सिर मिलने से वहां मौजूद सभी की चीख निकल गई। बता दें केबिन क्रू के खाने में सांप का सिर मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसे स्नेक सलाद के नाम से पोस्ट किया गया है। वीडियो को 89 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें विमान में भेजे गए खाने में जानवर के शरीर का हिस्सा मिलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले खाना में घोंघा मिल चुका है।

 

Read More : रणवीर सिंह के बाद अब इस सिंगर पर चढ़ा बोल्डनेस का बुखार, कराया Nude फोटोशूट, देखिए वायरल वीडियो

खाना पहुंचाने वाली कंपनी ने मांगा सैंपल

बताया जा रहा है कि सनएक्सप्रेस की फ्लाइट में खाना Sancak नाम की कंपनी पहुंचाती है। कंपनी ने कहा है कि वह 2018 से इस एयरलाइन के लिए कैटरिंग सेवा दे रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि इस तरह की शिकायत मिली है। अपने बयान में Sancak ने कहा कि हमने खाने के सैंपल की मांग की थी, लेकिन हमें सैंपल नहीं मिला।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें