The accused attacked the guard
राजकुमार साहू,जांजगीर:
जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने सहकारी बैंक के गार्ड प्रकाश तिवारी के सिर पर शराब की बोतल से हमला करने वाले आरोपी रशीद खान और परमेश्वर राठौर को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरास्त में भेज दिया है। दोनों आरोपी कन्हईबन्द गांव के रहने वाले हैं। सहकारी बैंक के गार्ड प्रकाश तिवारी ने बताया कि वे बैंक में ड्यूटी कर रहे थे, तभी 2 लोग बैंक में आए और स्टाफ के साथ बैंक मैनेजर से गाली-गलौज करने लगे।
मैनेजर के कहने पर दोनों को गार्ड ने बाहर निकाला तो दोनों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। एक शख्स ने झोले में रखी शराब की बोतल से गार्ड प्रकाश तिवारी के सिर पर हमला कर दिया। हमले से गार्ड, लहूलुहान हो गया। बैंक के स्टाफ के द्वारा घायल गार्ड को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी रशीद खान और परमेश्वर राठौर को गिरफ्तार किया है।