भारत के लिए UN की चेतावनी.. पिछले साल डेल्टा ने जैसा कहर बरपाया, वैसा फिर हो सकता है

भारत के लिए UN की चेतावनी.. पिछले साल डेल्टा ने जैसा कहर बरपाया, वैसा फिर हो सकता है

भारत के लिए UN की चेतावनी.. पिछले साल डेल्टा ने जैसा कहर बरपाया, वैसा फिर हो सकता है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : January 14, 2022/8:48 am IST

नई दिल्ली। भारत में अप्रैल और जून 2021 के बीच कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप की घातक लहर में 2,40,000 लोगों की मौत हो गई थी तथा आर्थिक सुधार बाधित हुआ था और निकट समय में भी इसी तरह के हालात उत्पन्न हो सकते हैं। ऐसा संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) 2022 रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन स्वरूप के संक्रमण की नयी लहरों के कारण मृतकों की संख्या और आर्थिक नुकसान में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है।

पढ़ें- रायपुर एयरपोर्ट से आज भी 8 फ्लाइट रद्द, इंडिगो की 6 और विस्तारा की 2 उड़ानें कैंसिल

संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग के अवर महासचिव लियु जेनमिन ने कहा, ”कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए एक समन्वित और निरंतर वैश्विक दृष्टिकोण के बिना यह महामारी वैश्विक अर्थव्यवस्था के समावेशी और स्थायी उभार के लिये सबसे बड़ी जोखिम बनी रहेगी।”

पढ़ें- बिजली विभाग में निकली असिस्टेंट इंजीनियर की भर्तियां, शुरू हो चुके हैं आवेदन.. देखिए डिटेल

रिपोर्ट में कहा गया है, ”भारत में, डेल्टा स्वरूप के संक्रमण की एक घातक लहर ने अप्रैल और जून के बीच 2,40,000 लोगों की जान ले ली थी और आर्थिक सुधार बाधित हुआ था। निकट समय में इसी तरह के हालात पैदा हो सकते हैं।”

आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>https://forms.gle/as7rp5ewNoyJ6xJr7