पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, गुलाबी शहर जयपुर
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, गुलाबी शहर जयपुर
जयपुर। दुनियां भर के पर्यटकों को लुभाने के लिए राजस्थान सबसे खास जगह है। गुलाबी शहर जयपुर को महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने बनवाया था। खास किलों और महलों के लिए प्रसिद्ध जयपुर में सालभर पर्यटकों का आना -जाना लगा रहता है।वैसे यहां घूमने आने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता जब तापमान लगभग 8.3 डिग्री तक गिर जाता है।
जयपुर का दिल्ली, मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, कोलकाता और अहमदाबाद से शानदार हवाई संपर्क है। जयपुर से दिल्ली, आगरा, मुंबई, चैन्नई, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अहमदाबाद के लिए रेलगाडि़यां उपलब्ध हैं।
![]()
जयपुर में देखने के स्थान
आमेर का किला
जयगढ़ किला
सिटी पैलेस
हवा महल

नाहरगढ़ किला
जंतर मंतर
जगत शिरोमणि मंदिर
वेब डेस्क IBC24

Facebook



