भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषण से मुक्त है मुन्नार..

भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषण से मुक्त है मुन्नार..

  •  
  • Publish Date - September 7, 2017 / 06:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:05 AM IST

 

मुन्नार केरल का एक प्रमुख पर्वतीय पर्यटन स्थल है. प्रदूषण से मुक्त और भागदौड़ जिंदगी से दूर यह जगह लोगों को अपनी ओर खींचती है. 12 हजार हेक्टेयर में फैले चाय के खूबसूरत बागान यहां की खासियत हैं. दक्षिण भारत की अधिकतर जायकेदार चाय इन्हीं बागानों से आती हैं. चाय के उत्पादन के बारे में जानकारी के लिए यहां चाय संग्रहालय भी हैं. जहां इससे संबंधित सभी तस्वीरें और सूचनाएं मिलती हैं.

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मु्न्नार का अर्थ माना जाता है तीन नदियां जिनके संगम पर यह स्थित है ये तीन नदियां मुधिरापुझा, नल्लठन्नी और कुंडाली हैं. मुन्नार के करीब एर्नाकुलम और अलुवा रेलवे स्टेशन है जबकि पास में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. मु्न्नार में वन्य जीवन को करीब से देखा जा सकता है. एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान में जीव जंतुओं की कई दुर्लभ प्रजातियां देखी जा सकती है जैसे बकरी.