Unnao Road Accident News: 1 व्यक्ति की मौत, 26 हुए घायल, तेज रफ़्तार यात्री बस ने ट्रक को मारी टक्कर

Unnao Road Accident News: उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 02:28 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 02:28 PM IST

Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 26 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
  • सभी घयलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

उन्नाव: Unnao Road Accident News: उत्तर प्रदेश से एक और सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में एक स्लीपर बस ने आगे जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 26 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घयलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है।

यह भी पढ़ें: Army vehicle accident: जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, तीन जवान शहीद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

ट्रक ड्राइवर की हुई मौत

Unnao Road Accident News:  इस सड़क हादसे की जानकारी देते हुए बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि, यह हादसा 3 और 4 मई की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। यहां एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। उन्होंने बताया कि, इस सड़क हादसे में हादसे में पंजाब निवासी ट्रक चालक हरेंद्र (50) की मौत हो गई और बस सवार 26 यात्री घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Kamala Devi Weightlifting: वेटलिफ्टिंग की दादी! 67 की उम्र में कमला देवी ने दुनिया को दिखाया दम, दुबई में जीते 3 गोल्ड, रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे दंग

घायलों का इलाज जारी

Unnao Road Accident News:  सड़क हादसे की खबर मिलने के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को औरास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अरविंद कुमार ने आगे बताया कि, बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी जिसमें बस्ती, कुशीनगर, गोरखपुर के साथ कई अन्य जिलों के यात्री सवार थे।