UP Police Bharti Pariksha: पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, गिरोह के सरगना समेत 12 सदस्य गिरफ्तार
UP Police Bharti Pariksha: पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, गिरोह के सरगना समेत 12 सदस्य गिरफ्तार
Muslim businessman dies due to police torture in Shamli
बागपत। उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राज्य पुलिस ऑनलाइन कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में पेपर हल कराने वाले गिरोह के सरगना समेत 12 लोगों को प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी उप्र पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में पेपर हल करा रहे थे।
Read more: BJP Election Committee Meeting: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने लोकसभा चुनाव को लेकर दी अहम जानकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के उपाधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि 29 जनवरी से आठ फरवरी-2024 तक संचालित कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्न-पत्र हल करने वाले गिरोह के सरगना समेत 12 लोगों को बागपत से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में गिरोह का सरगना रचित चौधरी भी शामिल है। इसके अलावा पकड़े गये अन्य लोगों की पहचान कर्मवीर, दानवीर, रजनीश कुमार अश्वनी, अनिल कुमार, अक्षय तवर, मनीष सरोहा, आलोक चौहान, धर्मेन्द्र, लोकेश कुमार एवं आर्यदीप तोमर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से तीन लैपटॉप, एक कम्प्यूटर, एक डेस्क टॉप कम्प्यूटर, आठ मोबाइल, आठ प्रवेश पत्र आदि बरामद किये हैं। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार हिरासत में लिए गये व्यक्तियों से पूछताछ एवं तकनीकी छानबीन से पता चला कि इस गिरोह के सदस्य प्रत्येक अभ्यर्थी से 4 से 5 लाख रूपये लेते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली बड़ौत में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

Facebook



