17 वर्षीय नेपाली लड़की को भारत में तस्करी के दौरान मुक्त कराया गया

17 वर्षीय नेपाली लड़की को भारत में तस्करी के दौरान मुक्त कराया गया

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 05:29 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 05:29 PM IST

बहराइच (उप्र) 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से 17 वर्षीय नेपाली लड़की को मुक्त कराया गया है जिसे कथित रूप से तस्कर कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एसएसबी ने मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) के साथ मिलकर बुधवार को बचाव अभियान चलाया।

एसएसबी की 42वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार शाम करीब 5:50 बजे जांच चौकी के पास रुपईडीहा व्यापार और पारगमन मार्ग पर संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नेपाल के सुरखेत की एक लड़की को नेपाली नागरिक नर दमाई के साथ पाया गया।”

रंजन ने कहा, “पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की नाबालिग है और दमाई उसे उसके परिवार की जानकारी के बिना बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र ले जा रहा था।”

अधिकारियों के मुताबिक, दमाई को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है, जबकि मुक्त कराई गई लड़की को नेपाल पुलिस की मौजूदगी में नेपाल के एक गैर सरकारी संगठन को सौंप दिया गया।

एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार ने पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, यदि पीड़िता और तस्कर दोनों नेपाली नागरिक हैं, तो उन्हें आगे की कार्यवाही के लिए नेपाल पुलिस और स्थानीय गैर सरकारी संगठनों को सौंप दिया जाता है।”

भाषा सं जफर नोमान

नोमान