मुजफ्फरनगर में सीएनजी स्टेशन पर दो समूहों के बीच झड़प, 18 लोग घायल

मुजफ्फरनगर में सीएनजी स्टेशन पर दो समूहों के बीच झड़प, 18 लोग घायल

मुजफ्फरनगर में सीएनजी स्टेशन पर दो समूहों के बीच झड़प, 18 लोग घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: November 16, 2021 11:44 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सीएनजी स्टेशन पर दो समूहों के बीच हुई झड़प में 18 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार विवाद तब शुरू हुआ जब खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएनजी स्टेशन पर सोमवार शाम सीएनजी भरवाने के लिए कतार में खड़ी एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें 18 लोग घायल हो गए और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

 ⁠

पुलिस ने इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

भाषा रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में