UP Road Accident News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, अज्ञात ट्रक की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत

UP Road Accident News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 08:43 AM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 08:46 AM IST

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • अज्ञात ट्रक की टक्कर से हुई दो सगे भाइयों की मौत।
  • पुलिस ने शुरू की अज्ञात ट्रक की तलाश।

बांदा: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार और अज्ञात ट्रक की टक्कर में कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महोबा नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक दुबे ने बताया कि शुक्रवार को खन्ना थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से ‘ऑल्टो’ कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान बांदा जिले के अतर्रा कस्बा निवासी हिन्दू इंटर कॉलेज के शिक्षक संतोष द्विवेदी के बेटों- आशुतोष द्विवेदी (32) और उत्कर्ष (26) के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee: आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि.. PM मोदी ने इस तरह किया अपने राजनीतिक गुरु को याद, पढ़ें Tweet

पुलिस ने शुरू की ट्रक की तलाश

UP Road Accident News:  उन्होंने मृतकों के परिजनों के हवाले से बताया कि आशुतोष दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, जबकि उत्कर्ष दिल्ली के शासकीय विद्यालय में शिक्षक था। सीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा हादसे के बाद फरार हुए ट्रक लेकर फरार हुए उसके चालक की तलाश की जा रही है।