बिजनौर (उप्र), एक मई (भाषा) बिजनौर जिले में बुधवार देर रात नगीना-बिजनौर मार्ग पर एक नीलगाय को बचाने की कोशिश में एक तेज रफ्तार कार के पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि यह दुर्घटना नगीना-बिजनौर मार्ग पर वीकेआईटी कॉलेज के पास हुई। उनके मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार अचानक सामने आयी नीलगाय से टकराने से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गयी।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार सभी सात यात्री घायल हो गए और उनमें से दो – शिवांग (24) और देवांश (22) ने मेरठ के एक अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया। उनके अनुसार, हादसे में घायल शिवम, विशु, आदित्य और दो अन्य लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाजपेयी ने बताया कि कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम
नोमान
नोमान