UP Road Accident New/Image Credit: IBC24 File Photo
UP Road Accident News: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में राया पुलिस स्टेशन के तहत बरेली-मथुरा एक्सप्रेसवे पर कोयल गांव के निकट सोमवार सुबह एक कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
UP Road Accident News: पुलिस क्षेत्राधिकारी महावन संजीव कुमार राय ने बताया कि कार सवार सौरभ वर्मा (33) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निकुंज गुप्ता (27) और राजन गुप्ता (31) ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।उन्होंने बताया कि घायल राजा भारद्वाज (28) का एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है।
UP Road Accident News: राय ने बताया कि, वे सभी शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद के रहने वाले थे और वृंदावन जा रहे थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
इन्हे भी पढ़ें:-