Muzaffarnagar Road Accident News/Image Credit: @Deadlykalesh X Handle
Muzaffarnagar Road Accident News: मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस भीषण सड़क हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस की सड़क हादसे की सूचना दी। हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
Muzaffarnagar Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मुजफ्फरनगर जिले के रामराज थाना क्षेत्र में हुआ। यहां, कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। कार सवार लोग बिजनौर की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। पुलिस और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद कार का दरवाजा काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Muzaffarnagar Road Accident News: घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Muzaffarnagar Road Accident News: वहीं रामराज थाना के प्रभारी ने बताया कि, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।