BJP MLA Controversial Statement : ‘हमारी सरकार में प्रतिदिन कट रही 50 हजार गाय’, भाजपा विधायक के बयान से बढ़ा सियासी पारा

BJP MLA Controversial Statement : विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि, राज्य सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गायों की हत्या हो रही है।

BJP MLA Controversial Statement : ‘हमारी सरकार में प्रतिदिन कट रही 50 हजार गाय’, भाजपा विधायक के बयान से बढ़ा सियासी पारा

BJP MLA Controversial Statement / Image Credit : Sachin Gupta X Handle

Modified Date: January 4, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: January 4, 2025 8:14 pm IST

लखनऊ : BJP MLA Controversial Statement : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से भाजपा विधायक के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार को एक विवादित बयान दिया। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि, राज्य सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गायों की हत्या हो रही है। ये सब अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब “लूट मचाने” के लिए किया जा रहा है और इसके प्रमुख जिम्मेदार चीफ सेक्रेट्री हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर अफसरों पर अपनी भड़ास निकलते हुए कहा, “हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय कट रही हैं। ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं, सब लूट मची है। इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेट्री हैं। गुर्जर का यह बयान राज्य सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाता है और राजनीतिक हलकों में भारी विवाद पैदा कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Journlist Mukesh Chndrakar Murder: अब कांग्रेस का पलटवार.. भाजपा नेता के साथ जारी की हत्यारोपी सुरेश चंद्राकर की तस्वीर, जानें क्या कहा..

 ⁠

हत्या की हो चुकी है तैयारी

BJP MLA Controversial Statement : इसके अलावा, विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश की जा चुकी है। उन्होंने दावा किया, “मेरी हत्या की तैयारी कर चुके हैं। साथ ही इसके लिए 9 MM की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं। वहीं, इस बयान से जुड़ी सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं। विधायक के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। जबकि कुछ लोग इसे राजनीतिक बयानबाजी मान रहे हैं। वहीं अन्य लोग इसे गंभीर आरोप मानते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। बीजेपी के अंदर भी इस बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं।

दो बड़े अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप

BJP MLA Controversial Statement : हालांकि, इससे पहले भी बीते साल भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने डीसीपी से गोमांस मिलने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही पकड़े गए आरोपियों पर एनएसए लगाने की मांग की। लोनी विधायक ने राजधानी लखनऊ में उच्च पद पर तैनात दो बड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बयान से जुड़ी बड़ी बातें

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का विवादित बयान क्या है?

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार गायों की हत्या हो रही है और इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

इस बयान का राजनीतिक माहौल पर क्या असर हो सकता है?

विधायक का यह बयान राज्य सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, जो राजनीतिक हलकों में विवाद पैदा कर सकता है।

क्या विधायक गुर्जर ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है?

हां, विधायक गुर्जर ने कहा है कि उनकी हत्या की तैयारी की गई है और इसके लिए कई पिस्टल खरीदने की जानकारी दी है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का विवादित बयान किस संदर्भ में आया है?

यह बयान गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र में बीते शनिवार को आया, जब उन्होंने अधिकारियों पर लूट और गायों की हत्या के आरोप लगाए।

क्या इस पर कोई जांच की मांग की गई है?

हां, विधायक गुर्जर के इस बयान के बाद कुछ लोगों ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है, जबकि कुछ इसे राजनीतिक बयानबाजी मान रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.