Muscular Baba in Mahakumbh 2025। Photo Credit: IBC24
Golden Baba in Mahakumbh 2025: प्रयागराज। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) मंगलवार सुबह 6.15 बजे से शुरू हुआ। महाकुंभ में शामिल होने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर से साधू संत और नामी हस्ती लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे नाना प्रकार के रूप-रंग व वेशभूषाधारी संन्यासियों के बीच एक नए बाबा का पदार्पण चर्चा में है। इसी बीच अब प्रयागराज के महाकुंभ में गोल्डन बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं।
67 साल के गोल्डन बाबा ने अखाड़े के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज से दीक्षा ली थी और निरंजनी अखाड़े में शामिल हुए। गोल्डन बाबा 4 किलो सोना पहनकर चलते हैं, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये अंदाजा लगाया जा रहा है। गोल्डन बाबा का असली नाम नारायण गिरी जी महाराज है। वे केरल के रहने वाले हैं, लेकिन अब दिल्ली में रहते हैं और निरंजनी अखाड़े से जुड़े हैं। बाबा के हर गहने में अलग ही चमक है। सोने की अंगूठियां, कंगन, घड़ी और यहां तक कि उनके हाथों में सोने की छड़ी भी है। उनकी छड़ी पर देवी-देवताओं के लॉकेट लगे होते हैं, जो उनके साधना और धार्मिक जीवन का प्रतीक माने जाते हैं।
बाबा का कहना है कि यह सोना साधना से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई गोल्डन बाबा कहता है तो मुझे कोई परहेज नहीं है। गोल्डन बाबा शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि धर्म और शिक्षा दोनों को साथ लेकर चलने से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
▶️प्रयागराज के महाकुंभ में गोल्डन बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं। वे करीब 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण पहनकर आए हैं। गोल्डन बाबा का असली नाम नारायण गिरी जी महाराज है। वे केरल के रहने वाले हैं, लेकिन अब दिल्ली में रहते हैं और निरंजनी अखाड़े से जुड़े हैं। #Mahakumbh2025… pic.twitter.com/S2Dugjw6U4
— IBC24 News (@IBC24News) January 18, 2025