अव्यवस्था फैलाने और रास्ता रोकने के आरोप में अजय राय के खिलाफ मामला दर्ज

अव्यवस्था फैलाने और रास्ता रोकने के आरोप में अजय राय के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 03:12 PM IST

वाराणसी (उप्र), 11 जुलाई (भाषा) वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में अव्यवस्था फैलाने एवं रास्ता रोकने के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इनमें से 10 लोगों को नामजद किया गया है।

राय ने कहा कि वह गड्ढे में उतर कर सरकार को सच्चाई दिखा रहे थे, जिससे घबरा कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कांग्रेस नेता अजय राय बृहस्पतिवार को 50 से अधिक समर्थकों के साथ इंग्लिशिया लाइन से साजन चौराहे की तरफ नारेबाजी करते हुए बढ़ रहे थे जिससे आमजन को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। वहीं, स्टेशन और बस स्टैंड जाने वाले लोग रास्ते में फंसे रहे।

उन्होंने बताया कि विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी विकल शांडिल्य की तहरीर पर राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित 10 नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 (सार्वजनिक मार्ग में बाधा डालना), 326(बी) (खतरनाक हथियार लेकर चलना), 126(2) (किसी को गलत तरीके से रोकना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से डरी और घबराई हुई है। “कल हम गड्ढों में उतर कर सरकार को सच्चाई दिखाने का प्रयास कर रहे थे, सरकार ने मुकदमा करा दिया।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि सावन में कांवड़ियों को काशी में गड्ढों और मल जल से होकर गुजर कर बाबा विश्वनाथ के मंदिर में जाना पड़ रहा है, जहां दिखावा करने के लिए उनपर फूल बरसाया जा रहा है।

राय ने कहा कि शहर में हर तरफ सड़कें टूटी हुई हैं। शहर के चितरंजन पार्क में सरकारी शिविर लगाया गया है। वहां भी पानी, बिजली, सड़क की व्यवस्था नहीं है।

भाषा सं राजेंद्र नरेश रंजन

रंजन