IT Raid at Amarjeet Bhagat's PA House
लखनऊ : School Van Accident : यूपी के बदायूं में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक स्कूल वैन और बस की भीषण टक्कर में चार स्कूली बच्चों और वैन के चालक की मौत हो गई।बदायूं के नवीगंज के उसावां थाना क्षेत्र के हजरतपुर म्याऊ रोड पर ये भीषण हादसा हुआ है। दुर्घटना में 15 स्कूली बच्चे घायल हैं। दुर्घटना का शिकार हुई स्कूली वैन के परखच्चे उड़ गए। ये वैन गांव के एसआरपी इंग्लिश मीडियम स्कूल की है। वहीं बस अलापुर थाना क्षेत्र के सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज जवाहर नगला म्याऊं की है।
यह भी पढ़ें : Onion Price Hike : शतक के करीब पहुंची प्याज की कीमत, जनता को कब मिलेगी राहत जानें यहां
School Van Accident : हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल भेजा। जिन बच्चों की मौत हुई है उनके घर में कोहराम मचा है। हादसे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अस्पताल में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा है। बच्चों के परिजनों और आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे हैं। एबुलेंस 108 और 102 के मंडल प्रभारी के मुताबिक तत्काल 10 गाड़ियों को मौके पर भेजकर घायल बच्चों को पहले पीएचसी म्याऊं ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
School Van Accident : खुशी पुत्री प्रदीप, उम्र 6 वर्ष, निवासी अमौरा
हर्षित पुत्र आमेंद्र कुमार, उम्र 6 वर्ष, निवासी लभारी
प्रदीप पुत्र मदन पाल, उम्र 12 वर्ष, निवासी ग्यौतिया
कौशल्या पुत्री हरवंश, उम्र 10 वर्ष, निवासी नवीगंज
ओमेंद्र कुमार (ड्राइवर) पुत्र रविन्द्र कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी लभारी