पेड़ से टकराई बारातियों से भरी कार, चार लोगों ने तोड़ा दम, अन्य तीन घायल

बारातियों से भरी जीप पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत:A jeep full of baraatis collided with a tree and four people died in banda UP

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 01:37 PM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 02:23 PM IST

High speed Mazda collided with a tree, driver's condition critical, Speeding Mazda collided with a tree

A jeep full of baraatis collided with a tree and four people died : बांदा। बांदा जिले के बदौसा क्षेत्र में बारातियों को लेकर लौट रही एक जीप के बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांदा जिले के तिंदवारी से एक जीप बारातियों को लेकर लौट रही थी। 21-22 मई की दरमियानी रात करीब दो बजे बदौसा क्षेत्र के तुर्रा गांव के नजदीक सड़क पर अचानक किसी मवेशी के आ जाने से उसे बचाने की कोशिश में जीप चालक राजीव नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराया।

read more : अब हेलमेट लगाने पर भी कटेगा का चालान, Traffic Rules में किए गए ये बड़े बदलाव… 

A jeep full of baraatis collided with a tree and four people died : उन्होंने बताया कि इस हादसे में जीप चालक राजीव उर्फ राजू तिवारी (48) के साथ-साथ देवराज द्विवेदी (65), लक्ष्मी द्विवेदी (70) और कैलाशी (54) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि मोहित (22), शिवशंकर (30), देवी प्रसाद (36) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से शिवशंकर और देवी प्रसाद को कानपुर रेफर किया गया है।

read more : CM भूपेश बघेल ने किया राहुल गाँधी के ट्वीट का पुरजोर समर्थन, लेकिन BJP की सरकार को क्यों बताया आदिवासी विरोधी?..

A jeep full of baraatis collided with a tree and four people died : हादसे के वक्त जीप में सात लोग सवार थे। वे सभी रविवार को तिंदवारी थाना क्षेत्र के गोधनी गांव के रहने वाले राजू सिंह के बेटे अंकित सिंह की बारात में गए थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें