Rahul Gandhi will celebrate father Rajiv Gandhi birthday
रायपुर: नए संसद भवन सेन्ट्रल विस्टा के लोकार्पण पर कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गाँधी ने नसीहत दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए मांग किया था कि ‘नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!’ (CM Baghel supported Rahul Gandhi demand)
वही अब राहुल गाँधी के इस मांग का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला हैं। सीएम बघेल ने नए संसद के लोकार्पण मामले को सीधे तौर पर आदिवासियों के सम्मान से भी जोड़ा हैं और भाजपा को आदिवासी विरोधी बताया हैं।
“पैर छूना, गले मिलना शिष्टाचार, कूटनीतिक लाभ क्या हुआ ये बताएं प्रधानमंत्री मोदी’ : CM भूपेश बघेल
सीएम ने राहुल गाँधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा हैं की “बिल्कुल ठीक कहा है। (CM Baghel supported Rahul Gandhi demand) भाजपा आदिवासियों का अपमान करती है। यह जग जाहिर है। विश्व आदिवासी दिवस के दिन इन्होंने छत्तीसगढ़ भाजपा के आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष को हटाया था। फिर भाजपा के सर्वोच्च आदिवासी नेता श्री नंद कुमार साय जी का अपमान किया। महामहिम आदिवासी वर्ग से आती हैं, प्रथम नागरिक हैं वह देश की, देश के लिए यह गौरव का पल होगा। क्या प्रधानमंत्री जी ऐसा करने देंगे?”
‘नहीं चाहिए बहनों को एक हजार रुपए’, महिला अभ्यर्थियों ने शिवराज सरकार को दी चेतावनी
बता दे की आने वाले 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी देश के नए संसद भवन सेन्ट्रल विस्टा का लोकार्पण करेंगे। यह पूरी परियोजना पीएम की महत्वकांक्षी योजना में शामिल रहा हैं। दो साल पहले पीएम ने इस नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। पीएम खुद समय-समय पर इसके निर्माण के दौरान सेन्ट्रल विस्टा का दौरा करते रहे हैं। (CM Baghel supported Rahul Gandhi demand) हालांकि कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष इस नए संसद भवन को लेकर पीएम और केंद्र पर निशाना साधता रहा हैं। कई दल इसे फिजूलखर्च तो कई नेता इसे पीएम के निजी महत्वकांक्षा का विषय बता चुके हैं। ऐसे में अब इसके लोकार्पण को लेकर भी विपक्षी दल के नेता मुखर नजर आ रहे हैं। कांग्रेस चाहती है की इसका लोकार्पण राष्ट्रपति के हाथो हो ना की पीएम के।
बिल्कुल ठीक कहा है.
भाजपा आदिवासियों का अपमान करती है. यह जग जाहिर है. विश्व आदिवासी दिवस के दिन इन्होंने छत्तीसगढ़ भाजपा के आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष को हटाया था. फिर भाजपा के सर्वोच्च आदिवासी नेता श्री नंद कुमार साय जी का अपमान किया.
महामहिम आदिवासी वर्ग से आती हैं, प्रथम नागरिक… https://t.co/dTYvpwcOjx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 22, 2023