Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
UP Crime News: शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मरे हुए कुत्ते को हटाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के बाड़ूजई मोहल्ले में रहने वाले प्रमोद सक्सेना (45) की रविवार देर रात उसके चचेरे भाई विवेक सक्सेना ने अवैध तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी।
UP Crime News:उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि विवेक सक्सेना की कार से तीन दिन पहले एक कुत्ता कुचल कर मर गया था। विवेक के चाचा ने उसे वहां से हटवाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद परिजनों में आपस में ही मामूली कहासुनी हो गई। रविवार की रात विवेक शराब के नशे में आया और उसने प्रमोद को अवैध तमंचे से गोली मार दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।