Explosion in firecracker shop
एटा: Explosion in firecracker shop, शहर से महज 500 मीटर दूरी पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पटाखों की दुकान में अचानक भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि दुकान समेत पूरी बिल्डिंग के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दुकान रहीश नामक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही थी, जहां पर अवैध तरीके से भारी मात्रा में पटाखे जमा किए गए थे। विस्फोट की वजह से आसपास के घरों की दीवारें भी दरक गईं।
घटना की सूचना मिलते ही ASP राजकुमार सिंह, CO सिटी राजेश कुमार सिंह, CFO प्रशांत सिंह राणा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने और मलबा हटाने में जुटी हुई हैं।
स्थानीय निवासी सुभाष शाक्य ने बताया कि कई बार इस दुकान की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सवाल उठ रहा है कि थाने से चंद कदमों की दूरी पर कैसे अवैध पटाखों का जखीरा जमा हो गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी?
ASP राजकुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध पटाखों के भंडारण का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है।