भूमि विवाद को लेकर मथुरा की एक महिला और उसके बेटे ने लखनऊ में आत्महत्या का प्रयास किया

भूमि विवाद को लेकर मथुरा की एक महिला और उसके बेटे ने लखनऊ में आत्महत्या का प्रयास किया

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 09:49 PM IST

मथुरा (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) मथुरा की एक महिला और उसके बेटे ने बुधवार को लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग के पास जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (मथुरा) श्लोक कुमार ने बताया कि लखनऊ पुलिस ने तुरंत मथुरा में अपने समकक्षों को सूचित किया और मुनेश सिंह (57) और उसके बेटे बलजीत सिंह (38) को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि दो साल पहले केआरएस ग्रुप से खरीदी गई एक जमीन पर कब्जा न मिलने की वजह से उसने यह कदम उठाया।

कुमार ने बताया कि उसने ग्रुप के मालिकों और तीन-चार अन्य लोगों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया।

हालांकि, एसएसपी ने बताया कि आरोपी पक्षों ने दावा किया कि महिला उनके एक घर में बिना किराया दिए रह रही थी और उसे घर खाली करने के लिए कहा गया था।

कुमार ने कहा कि पिछले रिकॉर्ड की समीक्षा से पता चला है कि महिला ने पहले भी एक पड़ोसी दुकानदार के साथ हुए एक विवाद के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उस समय हस्तक्षेप कर मामले को उनकी संतुष्टि के अनुसार सुलझा लिया था।

कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और एएसपी (ग्रामीण) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है और निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस न्याय सुनिश्चित करेगी और दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

भाषा सं सलीम जोहेब

जोहेब