Google Gemini App SAT Exam: छात्रों के लिए Google का मास्टर प्लान, Gemini App पर फ्री SAT टेस्ट और तुरंत रिजल्ट का ऐलान, इससे भी बड़ी खुशखबरी…

Ads

Google Gemini App SAT Exam: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करके छात्रों के लिए एक बड़ी और मददगार जानकारी साझा की है।

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 06:59 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 08:15 AM IST

google gemini/ image source: xda developers

HIGHLIGHTS
  • Gemini App पर मुफ्त SAT
  • सुंदर पिचाई ने किया ऐलान
  • वेरिफाइड कंटेंट से अभ्यास

नई दिल्ली: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करके छात्रों के लिए एक बड़ी और मददगार जानकारी साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि अब छात्र @GeminiApp पर मुफ्त में SAT (Scholastic Assessment Test) की प्रैक्टिस परीक्षा दे सकते हैं। Google Gemini App SAT Exam की यह सुविधा खासतौर पर उन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, जो अमेरिका और अन्य देशों में उच्च शिक्षा के लिए SAT परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

Google Gemini App: स्टूडेंट्स के लिए एक मददगार अपडेट साझा किया

सुंदर पिचाई ने अपने पोस्ट में कहा कि यह नया फीचर The Princeton Review के वेरिफाइड और भरोसेमंद कंटेंट का इस्तेमाल करता है। Princeton Review दुनिया भर में टेस्ट प्रेपरेशन के लिए एक जाना-माना और विश्वसनीय नाम है। Google Gemini App SAT Examकी साझेदारी के जरिए छात्रों को अब वही क्वालिटी कंटेंट मिलेगा, जो आमतौर पर पेड कोर्स में उपलब्ध होता है, लेकिन वह भी पूरी तरह मुफ्त।

Google Gemini App Update: अब @GeminiApp पर मुफ़्त में SAT अभ्यास परीक्षा दे सकते है

Google Gemini App SAT Exam के इस नए अपडेट की सबसे खास बात यह है कि Gemini App छात्रों को तुरंत फीडबैक (Instant Feedback) देगा। यानी छात्र जैसे ही सवाल हल करेंगे, उन्हें तुरंत पता चल जाएगा कि उनका जवाब सही है या गलत। साथ ही, गलत उत्तर होने पर सुधार और समझ के लिए जरूरी जानकारी भी दी जाएगी। इससे छात्रों को अपनी कमजोरियों को पहचानने और उन्हें जल्दी सुधारने में मदद मिलेगी। SAT की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह टूल इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें रियल एग्जाम पैटर्न के अनुसार सवाल शामिल किए गए हैं। इससे छात्रों को परीक्षा का वास्तविक अनुभव मिलेगा और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर पर इस सुविधा का इस्तेमाल करके छात्र अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।

Google Gemini SAT Exam: तुरंत रिजल्ट और फीडबैक

सुंदर पिचाई ने यह भी बताया कि फिलहाल Google Gemini App SAT Exam की इस सुविधा की शुरुआत SAT परीक्षा से की गई है, लेकिन आने वाले समय में और भी प्रतियोगी और अकादमिक टेस्ट Gemini App पर जोड़े जाएंगे। इससे यह साफ है कि गूगल शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से छात्रों को और ज्यादा सुलभ, स्मार्ट और असरदार टूल्स देने की दिशा में काम कर रहा है। Gemini App पहले से ही एआई आधारित सवाल-जवाब, स्टडी हेल्प और क्रिएटिव टास्क के लिए जाना जाता है। अब इसमें SAT जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी जोड़ने से यह ऐप छात्रों के लिए एक ऑल-इन-वन स्टडी प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए किसी अतिरिक्त फीस या सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी बराबर अवसर मिल सकेगा।

 इन्हें भी पढ़ें :-

यह सुविधा किस ऐप पर?

Gemini App पर उपलब्ध

कौन सा टेस्ट उपलब्ध है?

SAT प्रैक्टिस टेस्ट

कंटेंट किसका इस्तेमाल?

The Princeton Review कंटेंट