UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
बिजनौर। UP Road Accident: उत्तरप्रदेश के बिजनौर से एक खबर सामने आई है जहां भीषण सड़क हादसे में 2 सगे भाईयों की मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की। बताया गया कि, घटना जिकरीवाला बाईपास के पास हुई है।
वहीं मामला में अफजलगढ़ थाना प्रभारी सुमित राठी ने बताया कि, दुर्घटना गुरूवार रात जिकरीवाला बाईपास के पास हुई, जब गोवर्धनपुर नवका गांव के निवासी शाकिर के बेटे अरमान (22) और फहीम (23) मेला देखने जा रहे थे। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल रोडवेज बस से टकरा गई।
UP Road Accident: वहीं हादसे में घायल हुए अरमान और फहीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों भाईयों की मौते के बाद से परिवार में मातम का माहौल है।