UP Crime News: मोटा कहने पर पर युवक ने दोस्तों को मारी गोली, गंभीर हालत में ले जाया गया इलाज

UP Crime News: गोरखपुर जिले में ‘मोटा’ कहकर मजाक उड़ाने पर एक युवक ने दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया।

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 07:11 AM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 07:16 AM IST

UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • गोरखपुर जिले में ‘मोटा’ कहकर मजाक उड़ाने पर एक युवक ने दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया।
  • राहगीरों ने घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गोरखपुर: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ‘मोटा’ कहकर मजाक उड़ाने पर एक युवक ने दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, बेलघाट थानाक्षेत्र के निवासी अर्जुन चौहान पांच दिन पहले अपने चाचा के साथ तरकुलहा देवी मंदिर के पास एक सामुदायिक भोज में शामिल होने गया था। पुलिस ने बताया कि भोज के दौरान दो अन्य मेहमानों अनिल चौहान और शुभम चौहान ने उसके मोटेपन का मजाक उड़ाया और कथित तौर पर उसे ‘मोटू’ कहा।

यह भी पढ़ें: India Pakistan War LIVE Updates: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन! जैसलमेर में 6 धमाके, नगरोटा में ड्रोन की दस्तक, अमृतसर में अलर्ट जारी

कैसे दिया वारदात को अंजाम

UP Crime News:  अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जितेंद्र कुमार ने बताया, “टिप्पणी से नाराज अर्जुन चौहान ने गुरूवार को अपने दोस्त आसिफ खान के साथ राजमार्ग पर उन दोनों का पीछा किया और शुरुआती प्रयास के बाद जगदीशपुर-कालेसर बाईपास पर तेनुआ टोल प्लाजा के पास उनकी कार को रोकने में कामयाब रहा।” उन्होंने बताया कि अर्जुन और आसिफ ने दोनों युवकों का कॉलर पकड़कर उन्हें कार से बाहर निकाला और उन पर गोलियां चलाईं। अधिकारी ने बताया कि राहगीरों ने घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों युवक अब खतरे से बाहर हैं और घायल शुभम के पिता की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।