Reported By: Apurva Pathak
,UP Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
गाजियाबाद: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाने के गेट पर बुधवार रात रवि शर्मा (35) की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई। युवक को चार गोलियां मारी गई है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मुरादनगर थाना है। मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव मिल्क रावली निवासी रवि शर्मा बुधवार रात 10 बजे रास्ते से कार निकाल रहा था, जहां रवि शर्मा व अजय, मोंटी के बीच कार निकालने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी रवि शर्मा के घर पहुंचे और मारपीट की। मारपीट की शिकायत करने रवि शर्मा अपने भाई के साथ मुरादनगर थाने पहुंचा। आधी रात थाने के गेट पर अजय व मोंटी ने रवि शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोली लगने से रवि शर्मा लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए। जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
UP Crime News: रवि शर्मा की थाने के बाहर आधी रात को गोली मारकर हत्या करने वाला अजय चौधरी और रवि एक ही गांव के हैं। पुलिस की जांच पड़ताल में आया है कि गांव की एक लड़की से रेप के मामले में अजय को 6 माह पहले मुरादनगर पुलिस ने जेल भेजा था। 15 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था। जहां बुधवार रात बीच गांव में कार हटाने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ। अजय अपने दोस्तों को लेकर पिस्टल निकाल लाया। आया पहले गांव में मारपीट की, और फायरिंग की। उसके बाद विवाद थाने तक पहुंचा। बताया गया है कि अजय अपने साथियों के साथ पहले से ही थाने के गेट पर खड़ा था। रवि को देखते ही ताबड़तोड़ गोली बरसा दी गईं।
UP Crime News: विकास शर्मा ने रोते बिलखते हुए पुलिस को बताया कि, रात में मेरे बड़े भाई रवि शर्मा का गांव के ही अजय चौधरी और मोंटी से कार हटाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों ने पहले गांव में मेरे भाई के साथ मारपीट की, फिर हमारे घर पर आकर घर के बाहर फायरिंग की। जब मैं अपने बड़े भाई के साथ मुरादनगर थाने में पहुंचा, इससे पहले भी हमने पुलिस को कॉल कर बुलाया था। हम थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे थे। वहां मोंटी और अजय थाने के गेट पर खड़े थे। दोनों ने देखते ही पिस्टल से रवि पर गोली चलानी शुरू कर दी। अंधेरा था और मैं पुल की तरफ भाग निकला, दोनों ने कई राउंड फायरिंग की। आकर देखा तो भाई खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था। हमने पुलिस को बताया भी था कि हमलावरों को पकड़ लो।
2.
3.
4.
5.