Satyendra Das Passed Away: अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, लखनऊ पीजीआई अस्पताल में ली अंतिम सांस, शोक की लहर

अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, Acharya Satyendra Das, chief priest of Ram temple in Ayodhya, passes away

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 09:29 AM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 09:42 AM IST

Satyendra Das Passed Away

अपूर्व पाठक, लखनऊः Satyendra Das Passed Away अधोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को निधन हो गया। बीतें कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था और वह श्रीराम जन्मभूमि के पूजा कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।

Read More : Satyendra Das Passed Away: अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, लखनऊ पीजीआई अस्पताल में ली अंतिम सांस, शोक की लहर

बता दें कि सत्येंद्र दास 34 साल से रामजन्मभूमि में बतौर मुख्य पुजारी सेवा दे रहे थे। 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी विध्वंस के समय वे रामलला को गोद में लेकर भागे थे। तब से लेकर आज तक राम लला की सेवा कर रहे थे। सत्येंद्र दास का जन्म संतकबीरनगर जिले में 20 मई, 1945 में हुआ हुआ था। जो अयोध्या से 98.4 किमी की दूरी पर है। वे बचपन से ही भक्ति भाव में रहते थे। उनके पिता अक्सर अयोध्या आया करते थे, वह भी अपने पिता के साथ अयोध्या घूमने आया करते थे। यहां उनके पिता अभिरामदास जी के आश्रम में आते थे। सत्येंद्र दास भी अभिराम जी के आश्रम में आने लगे थे। अभिराम दास वही थे, जिन्होंने राम जन्मभूमि में 22-23 दिसंबर 1949 में गर्भगृह में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और सीता जी मूर्तियों के प्रकट होने का दावा किया था। इन्हीं मूर्तियों के आधार पर आगे की लड़ाई लड़ी गई।

आचार्य सत्येंद्र दास का निधन कब हुआ?

आचार्य सत्येंद्र दास का निधन 12 फरवरी 2025 को हुआ। वह लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस लीं।

आचार्य सत्येंद्र दास राम मंदिर के मुख्य पुजारी कब से थे?

आचार्य सत्येंद्र दास 34 वर्षों से राम जन्मभूमि में मुख्य पुजारी के रूप में सेवा दे रहे थे और राम मंदिर के निर्माण के आरंभ से ही वह इस पद पर कार्यरत थे।

आचार्य सत्येंद्र दास का जन्म कहां हुआ था?

आचार्य सत्येंद्र दास का जन्म संतकबीरनगर जिले में 20 मई 1945 को हुआ था, जो अयोध्या से लगभग 98.4 किमी दूर है।

आचार्य सत्येंद्र दास ने रामलला की सेवा कब से शुरू की थी?

आचार्य सत्येंद्र दास ने 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस के समय रामलला को गोद में लेकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया था, और तब से उन्होंने रामलला की सेवा शुरू की थी।

आचार्य सत्येंद्र दास के पिता कौन थे और उनका क्या संबंध था?

आचार्य सत्येंद्र दास के पिता का नाम अभिरामदास जी था। वह अक्सर अयोध्या आते थे और सत्येंद्र दास भी अपने पिता के साथ अयोध्या आकर अभिरामदास जी के आश्रम में आते थे।