पीएफआई का सक्रिय सदस्य मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

पीएफआई का सक्रिय सदस्य मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 5, 2023 / 11:30 PM IST,
    Updated On - July 5, 2023 / 11:30 PM IST

लखनऊ, पांच जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के एक सक्रिय सदस्य को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार शाम जारी एक बयान के मुताबिक पिछले साल एटीएस ने मेरठ जिले से पीएफआई के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया था। बयान के अनुसार उनसे पूछताछ के दौरान मुनीर आलम के बारे में जानकारी मिली थी जो पीएफआई का सक्रिय सदस्य है और पीएफआई के प्रतिबंधित संगठन घोषित होने के बाद भी पीएफआई के एजेंडा के लिए काम कर रहा था।

बयान के मुताबिक मुनीर आलम को पीएफआई संगठन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई थी और वह पीएफआई की ‘एडहॉक कमेटी’ का सदस्य भी था।

बयान के मुताबिक एटीएस द्वारा मंगलवार को रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से मुनीर आलम को गिरफ्तार किया गया। बयान के मुताबिक उसके पास से मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गयी है।

भाषा जफर अमित

अमित