Mami Bhanja Love Story: भांजे के इश्क में पागल हुई मामी, आपत्तिजनक हालत में मामा ने पकड़ा तो रची खतरनाक साजिश, रॉड से वारकर उतारा मौत के घाट
भांजे के इश्क में पागल हुई मामी, आपत्तिजनक हालत में मामा ने पकड़ा तो रची खतरनाक साजिश, Affair between nephew and aunt, romance video goes viral
कानपुरः Mami Bhanja Love Story: समाज में अब रिश्तों की अहमियत नहीं रह गई है। हवस की अंधी दौड़ में रिश्ते तार तार और डोर बड़ी कमजोर होती जा रही है। लोग अपनों के साथ कई तरह की गलत हरकत करने को आतुर हो जा रहे हैं। इस बीच अब कानपुर के सचेंडी क्षेत्र से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को घर के पास ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। महिला का अपने भांजे के साथ अफेयर चल रहा था। इस अफेयर में मामा बाधा बन रहा था। इस कारण दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।
Mami Bhanja Love Story: पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मूलरूप से बांदा निवासी सावित्री बेटे शिववीर सिंह, बहू व उसके तीन बच्चों के साथ सचेंडी के लालूपुर गांव में किराये पर मकान में रहती थीं। नवंबर 2024 में सावित्री बांदा गई थीं। पांच नवंबर को लौटी तो शिववीर नहीं मिला। बहू से पूछने पर बताया कि वह गुजरात में नौकरी करने गए हैं। कई माह से बात न होने पर कुछ दिन पहले सावित्री ने बेटे की सचेंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जब उनकी बहू से पूछताछ की तो उसने बताया कि फोन पर पति से बात होती है, लेकिन शुक्रवार को सावित्री ने बहू और अपने नाती के बीच प्रेम प्रसंग होने की जानकारी देकर बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताई। इस पर उन्होंने जब नाती को उठाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मामा शिवबीर जब भी घर आते तो नशे में मामी को मारते-पीटते थे। उन्हें दोनों के प्रेम प्रसंग का पता चल चुका था। इसीलिए दो नवंबर की रात उन्हें नींद की दवा देकर सुलाया। फिर सरिया से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद घर के पीछे बाग में शव गाढ़ दिया। शव गलाने को 10-12 किलो नमक भी डाला, लेकिन कुछ माह बाद कुत्तों ने गड्ढा खोदा तो कुछ हड्डियां बाहर निकलने लगी, जिस पर हड्डियों को पनकी नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने दिवंगत शिववीर की पत्नी व भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।
कुत्तों ने किया हत्या का राजफाश
कुछ महीनों बाद जब कुत्तों को गड्ढे से बदबू आने लगी, तो उन्होंने उस स्थान को खोदना शुरू किया। मानव हड्डियां बाहर आने पर गांव में हड़कंप मच गया। इससे घबरा कर लक्ष्मी और अमित ने हड्डियों को वहां से निकालकर पनकी नहर में प्रवाहित कर दिया, ताकि कोई सबूत न बचे।

Facebook



