नौकरी से निकाले जाने पर शख्स ने बेजुबानों से लिया बदला, 58 गायों को जहर देकर मारा

नौकरी से निकाले जाने पर शख्स ने बेजुबानों से लिया बदला, 58 गायों को जहर देकर मारा

  •  
  • Publish Date - October 30, 2021 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नोएडा। नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव खोदना खुर्द में रहने वाले एक व्यक्ति ने 58 गायों को जहर देकर मार दिया है, इस आरोप में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ित व्यक्ति के यहां पूर्व में नौकरी करता था। नौकरी से निकाले जाने की वजह से उसने गोवंश को जहर देकर उनकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 67 प्रतिशत मतदान

पुलिस के अनुसार गांव खोदना खुर्द में रहने वाले ओमवीर नागर की डेरी है, जहां उन्होंने गाय पाल रखी है। उन्होंने बताया कि ओमवीर नागर की 58 गाय पांच दिनों में संदिग्ध अवस्था में मर गईं। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर जांच करवाया तो पता चला कि गायों की मौत जहर खाने से हुई है।

ये भी पढ़ें: मेघालय उपचुनाव : तीन विधानसभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक 64 प्रतिशत मतदान

मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को ओमवीर नागर के पुराने नौकर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि धर्मेंद्र नशे का आदी है, जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। नौकरी से निकाले जाने की बात से गुस्से में आकर उसने गायों को पानी पिलाने वाली हौदी में जहर मिला दिया, जिसकी वजह से जहर मिला पानी पीने से गायों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस को विशेष मोमबत्ती होल्डर और पुस्तक भेंट की