आगरा: आभूषण की दुकान में लूट के बाद मालिक की गोली मारकर हत्या

आगरा: आभूषण की दुकान में लूट के बाद मालिक की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 05:56 PM IST

आगरा (उप्र) दो मई (भाषा) आगरा पुलिस आयुक्तालय (कमिश्नरेट) के सिकंदरा थाना क्षेत्र में आभूषणों के शो रूम में शुक्रवार की दोपहर लूटपाट के बाद बदमाशों ने शो रूम के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनदहाड़े जौहरी के शो रूम में दो बदमाशों ने लूट और हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया।

बदमाशों ने पहले सिकंदरा थाना क्षेत्र के ‘बालाजी ज्‍वैलर्स’ के शो रूम में लूटपाट की और उसके बाद शो रूम के बाहर मालिक योगेश चौधरी (55) की गोली मारकर हत्या कर दी।

सरेआम लूट और हत्या की वारदात के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। शो रूम पर काम करने वाली कर्मचारी रेनू ने कहा, “नकाबपोश दो बदमाश आए। दोनों के हाथों में हथियार थे। एक ने कहा कि अगर चिल्लाई तो गोली मार देंगे और फिर दोनों बदमाशों ने सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए। इसी बीच शो रूम के बाहर योगेश चौधरी आ गए। योगेश चौधरी ने स्कूटर खड़ा किया और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।’’

शहर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोनम कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे लूट की यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है और इलाके के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो को खंगाला जा रहा है।

उन्होंने कहा, ” बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीम लगा दी गई हैं। इसकी जानकारी अभी नहीं है कि शो रूम में कितने रुपये के आभूषण की लूट की गई है।’

भाषा सं आनन्‍द

संतोष

संतोष