Agra News/Image Source: IBC24
आगरा: Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कथित तौर पर बजरंग दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ता डीपी होटल में जबरन घुस आए। उन्होंने होटल के कमरे खुलवाकर जांच की और एक कमरे में ठहरे एक युवक की पिटाई कर दी। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
Agra News: पुलिस के अनुसार होटल के रजिस्टर में एक हिंदू महिला और एक मुस्लिम युवक जिसकी पहचान सलमान के रूप में हुई है की साथ में एंट्री दर्ज थी। इसी बात को आधार बनाकर कुछ लोगों ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए मारपीट की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने युवक की लात-घूंसों और चप्पलों से बुरी तरह पिटाई की जबकि साथ मौजूद महिला हाथ जोड़कर हमलावरों से रहम की गुहार लगाती रही।
आगरा में बजरंगदल कार्यकर्ता जबरन होटल में घुस गए। सारे कमरे खुलवाकर चेक किए। एक कमरे से बाहर निकले सलमान की पिटाई की। होटल मैनेजर ने अज्ञात लोगों पर FIR कराई। रजिस्टर में हिंदू महिला और मुस्लिम युवक की एकसाथ एंट्री देखकर घुसे थे बजरंगदल कार्यकर्ता।@madanjournalist pic.twitter.com/pL3vvfCQ4h
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 9, 2025
Agra News: हमले के दौरान महिला किसी तरह मौके से भाग निकलने में सफल रही। घटना के बाद होटल मैनेजर की ओर से शमशाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उपद्रवियों ने होटल परिसर में घुसकर जबरन कमरे खुलवाए मारपीट की और कानून व्यवस्था को हाथ में लिया।