Agra News: शादीशुदा हिंदू महिला के साथ होटल के बंद कमरे में था सलमान, पता चलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Agra News: शादीशुदा हिंदू महिला के साथ होटल के बंद कमरे में था सलमान, पता चलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 03:59 PM IST

Agra News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आगरा होटल में बजरंग दल का हंगामा,
  • मुस्लिम युवक की पिटाई,
  • महिला किसी तरह बचकर निकली

आगरा: Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कथित तौर पर बजरंग दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ता डीपी होटल में जबरन घुस आए। उन्होंने होटल के कमरे खुलवाकर जांच की और एक कमरे में ठहरे एक युवक की पिटाई कर दी। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

Read More : रक्षाबंधन पर पति-पत्नी से दिनदहाड़े गुंडागर्दी! फॉर्च्यूनर सवारों ने बच्चों के सामने दंपती को पीटा, पुलिस थानों के चक्कर काटते बिता राखी का दिन

Agra News: पुलिस के अनुसार होटल के रजिस्टर में एक हिंदू महिला और एक मुस्लिम युवक जिसकी पहचान सलमान के रूप में हुई है की साथ में एंट्री दर्ज थी। इसी बात को आधार बनाकर कुछ लोगों ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए मारपीट की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने युवक की लात-घूंसों और चप्पलों से बुरी तरह पिटाई की जबकि साथ मौजूद महिला हाथ जोड़कर हमलावरों से रहम की गुहार लगाती रही।

Read More : छत्तीसगढ़ में मृत व्यक्ति के नाम पर चल रहा था अस्पताल, अब स्वास्थ्य विभाग ने किया सील, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर दंग रह गए लोग

Agra News: हमले के दौरान महिला किसी तरह मौके से भाग निकलने में सफल रही। घटना के बाद होटल मैनेजर की ओर से शमशाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उपद्रवियों ने होटल परिसर में घुसकर जबरन कमरे खुलवाए मारपीट की और कानून व्यवस्था को हाथ में लिया।

"आगरा होटल लव जिहाद" की घटना कहाँ हुई?

"आगरा होटल लव जिहाद" की यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में स्थित डीपी होटल में रविवार को हुई।

"लव जिहाद" का आरोप किस पर लगाया गया?

इस मामले में एक मुस्लिम युवक सलमान पर "लव जिहाद" का आरोप लगाया गया। होटल रजिस्टर में सलमान के साथ एक हिंदू महिला की एंट्री देख कथित तौर पर बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हमला किया।

"लव जिहाद" मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

होटल मैनेजर की शिकायत पर शमशाबाद थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान की जा रही है।

"लव जिहाद" के आरोप में युवक के साथ क्या हुआ?

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक की लात-घूंसों और चप्पलों से बेरहमी से पिटाई की गई, जबकि महिला हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाती रही।

"लव जिहाद" के इस मामले में महिला का क्या हुआ?

हमले के दौरान महिला किसी तरह मौके से भाग निकलने में सफल रही। उसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन पुलिस उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही है।