Suhagrat Latest News / Image Source: Symbolic
आगरा: Dulha dulhan Suhagrat News अक्षय तृतीया के बाद से पूरे देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके बाद से गांव-गली और शहरों में शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही है। शादी तय होने के बाद से दूल्हा-दुल्हन अरमानों के पंख लगाए हुए उड़ते हुए नजर आते हैं। दूल्हा-दुल्हन दोनों ही शादी के हर एक पल को यादगार बनाने के लिए पूरी जतन करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि सुहागरात पर ही सारे अरमान टूट जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है।
Dulha dulhan Suhagrat News दरअसल दुल्हन ने शादी की पहली ही रात में ऐसा कांड किया कि दूल्हे के परिवार वाले सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं। बताया गया कि एत्माद्दौला इलाके में रहने वाला एक परिवार अपने बेटे की शादी के युवती की तलाश कर रहा था। इसी दौरान दूल्हे के परिजनों की मुलाकात ट्रांस यमुना फेस-2 निवासी जयप्रकाश से हुई। जयप्रकाश ने बताया कि उसके पहचान में एक अच्छी लड़की है। लेकिन लड़की के परिवार वाले बेहद गरीब हैं शादी का खर्च नहीं उठा पाएंगे। लड़की वालों की हालत सुनकर लड़के वालों ने शादी का पूरा खर्च उठाने के लिए हामी भर दी। वहीं, 1 मई को लड़के वालों ने 40 हजार रुपए दिए और 4 मई को शादी हो गई।
वहीं, जब लड़के वाले शादी के लिए बारात लेकर पहुंचे तो लड़की वालों को 80 हजार रुपए और दिए । इसके बाद नगला पदी के महादेव मंदिर में शादी करवा दी गई। विदा होकर आई दुल्हन की ससुराल में जमकर खातिरदारी हुई। अब दिन भर के रस्मों रिवाज के बाद बारी सुहागरात की थी। सुहागरात से पहले दुन्हन ने न सिर्फ दूल्हे को बल्कि पूरे परिवार को केसर वाला दूध पिलाया। दूध पीते ही लड़के के परिवार वाले बेहोश हो गए। इसके बाद दुल्हन जेवरात और पैसे समेटकर फरार हो गई। पूरी रात बेहोशी में बीती और जब सुबह होश आया तो अलमारी से गहने, समान और 1.30 लाख रुपए नकद गायब थे। पीड़ित परिवार ने बिचौलिए सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
दूल्हे ने बताया कि लड़की ने खुद को मिर्जापुर निवासी बताया था और कहा था कि मां-बाप नहीं हैं । साथ में जो लोग थे, वे खुद को मामा-मामी, बुआ और फूफा बता रहे थे। बाद में जब लड़की के मामा से बात की गई तो उसने कबूल किया कि वो तो पैसे लेकर वकील के कहने पर मामा बना था। उसे 10 हजार देने का वादा किया गया था लेकिन शादी के बाद सिर्फ 500 रुपए मिले। घटना के बाद जब परिवार जयप्रकाश के पास पहुंचा तो उसने कहा कि कोई बात नहीं, जो हुआ सो हुआ, भूल जाओ। परेशान मत हो, बेटे की दूसरी शादी करवा देंगे। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस में गए या किसी को बताया तो पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा।