आगरा,(उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) आगरा जिला प्रशासन ने यहां जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के 9-10फरवरी 2023 को होने वाले दौरे की तैयारियों के लिए मंगलवार को एक बैठक की।
जिला प्रशासन के अनुसार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में इस दौरे की तैयारियों हेतु एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें आगरा विकास प्राधिकरण, नगर-निगम, पर्यटन, संस्कृति विभाग, लोक निर्माण, मेट्रो रेल परियोजना, सेतु निगम, सूचना, छावनी बोर्ड इत्यादि के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
प्रशासन के अनुसार इस बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों पर बिन्दुवार चर्चा की गयी। बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के आगमन के सम्भावित मार्ग, उसके ठहरने की व्यवस्था तथा विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों का उसके भ्रमण हेतु तैयारियों, सौन्दर्यीकरण, साइनेज, मरम्मत इत्यादि पर विभिन्न प्रस्ताव एवं सुझाव बैठक में रखे गये।
प्रशासन के मुताबिक जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों से कहा कि वे जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल आगमन से पूर्व समस्त तैयारियों को समय से पूरा कर लें। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, मेट्रो रेल परियोजना के बीच कार्यों का वितरण कर दी गई समय सीमा में उसे पूरा करने का कड़े निर्देश दिए।
भाषा सं राजकुमार माधव
माधव